Bihar Corona Sahayata App Download @ aapda.bih.nic.in

Bihar Government (in cooperation with Bihar Disaster Management) has launched a mobile app for providing monitory help of Rs. 1000 to the people of Bihar stuck outside Bihar.

बिहार सरकार और बिहार आपदा प्रबंधन ने मिलकर बिहार से बाहर फंसे बिहार के नागरिकों के लिए 1000 रूपये की सहायता प्रदान करने का फैसला लिया है. बिहार कोरोना सहायता एप्प का लाभ उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल में बिहार कोरोना तत्काल सहायता एप डाउनलोड करना होगा. इस एप और बिहार कोरोना सहायता योजना से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़ें.

Bihar Corona Tatkaal Sahayata Mobile App

Due to coronavirus in India, the whole nation was locked down for 21 days till 14th April 2020. Now, the lockdown period is extended for 19 days i.e. upto 3rd May 2020. Due to this lockdown, many labour class and lower-middle class have suffered the most. All of them have lost their jobs and have no place to live and food to survive.

Bihar Corona Sahayta App Download
Bihar Corona Tatkaal Sahayata Mobile App Download

Bihar Government has decided to help the people of Bihar who have stuck in other states due to sudden lockdown situation. As per the Bihar Corona Sahayata App, people of Bihar, who are stuck out of Bihar, can get the help of Rs. 1000 from Bihar Government. It will help them survive in this crucial time of lockdown.

For this, you will have to download Bihar Corona Tatkaal Sahayata Mobile App. Register yourself using this app and upload your Aadhaar Card and enter your Bihar based Bank Account Detail. After that, Bihar Government will deposite Rs. 1000 in your registered bank account situated in Bihar.

बिहार कोरोना सहायता एप डाउनलोड कैसे करें?

बिहार कोरोना सहायता एप डाउनलोड करने के लिए आपको बिहार आपदा प्रबंधन विभाग की वेबसाइट aapda.bih.nic.in पर जाना होगा. वहां आपको बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल एप डाउनलोड करने का लिंक दिया गया होगा. उस लिंक पर क्लिक करके आप बिहार कोरोना सहायता एप डाउनलोड कर सकते हैं.

इस विशेष सहायता के अन्तर्गत मुख्यमंत्री राहत कोष , बिहार से आपदा प्रबंधन विभाग , बिहार पटना के माध्यम से बिहार से बाहर फसे लोगो को सहायता राशि रु.1000/ – दी जाएगी. इसे प्राप्त करने हेतू नीचे दिए गए लिंक से मोबाइल ऍप कोरोना सहायता बिहार[Bihar Corona Sahayata] डाउनलोड करे तथा अपने बारे में सूचना अंकित करें |

डाउनलोड बिहार कोरोना सहायता एप

बिहार कोरोना सहायता एप का लाभ कौन-कौन प्राप्त कर सकता है?

बिहार कोरोना सहायता योजना केवल उन्हीं लोगों के लिए है जो बिहार राज्य के निवासी है तथा बिहार राज्य से बाहर कोरोना वायरस के चलते फसें हुए हैं. इसके लिए जरूरी कागजात निम्नलिखित हैं:
1. लाभार्थी के आधार कार्ड की प्रति
2. लाभार्थी के नाम से बैंक खाता जो बिहार राज्य में अवस्थित किसी बैंक के ब्रांच में हो.
इसके अलावा ध्यान रखने योग्य बातें:
1. लाभार्थी के फोटो (सेल्फी) का मिलान आधार डेटाबेस के फोटो से किया जायेगा. अतः आधार का फोटो साफ होना चाहिए |
2. एक आधार संख्या पर एक ही रजिस्ट्रशन होगा.
3. मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओo टीo पीo मोबाइल ऍप पर करना होगा.
4. इससे सम्बंधित सहायता सिर्फ बैंक खाता में ही भेजा जायेगा.

Bihar Corona Sahayata Helpline Number

If you face any kind of difficulty in getting download Bihar Corona Sahayata App in your mobile, then you can visit the official website i.e. http://aapda.bih.nic.in/ or E-Mail at cmrf.sadm@gmail.com

Besides, you can also call on the following helpline numbers for Bihar Corona Tatkaal Sahayata App:

कृष्णा-8789410978, अभिनव-7667426822, राज-9534547098, आदर्श-8292825106, इंद्रजीत-8986294256, शुभम -8271226204, शमशाद-9310898241, विनीत-8969762669, अमित-9631745438, शमशेर आलम-7903890308, श्वेताभ-7903972547, अनुज-8010970256, 0612-2294204, 0612-2294205 पर संपर्क करें

अन्य किसी जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट http://disastermgmt.bih.nic.in/ पर संपर्क करें.

बिहार कोरोना सहायता एप क्या है?

बिहार कोरोना सहायता एप बिहार सरकार द्वारा चलाई गयी एक योजना है जिसके तहत लोक डाउन की वजह से जो बिहारी बिहार के बाहर फंसे हैं उन्हें 1000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जा सके.

बिहार कोरोना सहायता एप कैसे डाउनलोड करें?

इसके लिए आपको http://aapda.bih.nic.in/ वेबसाइट पर जाना होगा और एप डाउनलोड करना होगा.

बिहार कोरोना सहायता योजना का लाभ उठाने के लिए किन-किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी?

आपको अपना आधार कार्ड, अपनी एक फोटो, और बिहार के किसी भी जिले के बैंक खाते की जानकारी देनी होगी. वेरिफिकेशन के बाद 1000 रूपये आपके बैंक खाते में दाल दिए जाएँगे.

यदि आपको बिहार कोरोना सहायता एप से सम्बन्धित कोई और जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में लिखें. हम आपके सवालों का जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयास करेंगे. धन्यवाद.

Leave a Comment