टीवी एक्टर शहीर शेख ने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर संग रचाई शादी

ये रिश्ते हैं प्यार के टीवी सीरियल के बीर यानि एक्टर शहीर शेख ने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। कोरोना महामारी की वजह से दोनों ने मुंबई में कोर्ट मैरिज की है. जिसके बाद दोनों शहीर के जम्मू वाले घर के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि वे जून 2021 में पारंपरिक तरीके से भी शादी करेंगे और अपने दोस्तों को मुंबई में एक बड़ी पार्टी भी देंगे।

Shaheer-Sheikh
Shaheer-Sheikh

24 नवंबर को शहीर ने रुचिका की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमे उन्होंने रुचिका का हाथ अपने हाथ में लिया हुआ है और रुचिका के हाथ में इंगेजमेंट रिंग है. इस तस्वीर से उनके फैंस ने अंदाज़ा लगाया के दोनों ने सगाई कर ली है. लेकिन उसके दो दिन बाद ही खबर आती है की दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है.

टीवी सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में शहीर की माँ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगाओंकर शहीर और रुचिका की कोर्ट मैरिज में शामिल हुईं और दोनों को अपना आशीर्वाद दिया।

Shaheer Sheikh married to Ruchika Kapoor in Mumbai Court
Shaheer Sheikh ties a knot with GF Ruchika Kapoor

शाहिर शेख और रुचिका कपूर पहली बार ‘जजमेंटल है क्‍या’ के सेट पर दो साल पहले मिले थे . दोनों ने करीब डेढ़ साल तक एक-दूसरे को डेट किया और उसके बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया.

हम आपको बताना चाहते हैं कि रुचिका कपूर एकता कपूर के फिल्‍म डिविजन की हेड हैं. एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की एक फोटो शेयर करते हुए शादी की बधाई दी. कैप्शन में एकता कपूर ने लिखा, “Begum ruchikaaaaa kapoor sheikh! @ruchikaakapoor @shaheernsheikh !!!!! Happie married lifeeee !!!! I loveeeeee u guys !!!.”

Shaheer-Sheikh-Photo
Shaheer-Sheikh-Photo

शहीर शेख ने महाभारत टीवी सीरियल में अर्जुन का किरदार निभाया, दस्ताने मोहब्बत सलीम अनारकली में सलीम, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में देव दीक्षित का किरदार निभाया। आज कल शहीर स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में अबीर का किरदार निभा रहे हैं.

शहीर शेख और रुचिका कपूर को हमारी तरफ से शादी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave a Comment