कल यानि 18 दिसंबर 2020 को नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट्स पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की जिसमे नेहा कक्कर को Baby Bump Flaunt करते हुए देखा जा सकता है। इस फोटो के साथ कैप्शन में नेहा ने लिखा – #KhyaalRakhyaKar.
देखते ही देखते ये पोस्ट वायरल हो गयी. एक दिन में इस पोस्ट को 3 मिलियन से भी ज्यादा Views मिले। लोग कमेंट करके पूछने लगे कि क्या Neha Kakkar सच में pregnant हैं? कई फेमस पर्सनॅलिटीज़ ने कमेंट सेक्शन में Congratulations लिखकर इस cute couple को बधाई दी। अभिनेत्री रिधिमा तिवारी, कनिका मान, जय भानुशाली, कपिल शर्मा और कई अन्य लोगों ने इस तस्वीर पर टिप्पणी की और उन्हें बधाई दी। कुछ लोगों ने यह तक कहा कि नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं। शायद इसीलिए उन्होंने जल्दबाज़ी में शादी की है।
नेहा कक्कर की इस पोस्ट पर उनके पति रोहनप्रीत ने कमेंट किया कि अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहू। इसके अलावा नेहा के भाई Tony Kakkar ने कमेंट किया – मैं मामा बन जाऊंगा।
Well Friends, Rohanpreet और Tony Kakkar तो यही लगता है कि नेहा की प्रेगनेंसी की खबर पक्की है।
लेकिन नेहा कक्कड़ ने अगले ही दिन अपनी और रोहनप्रीत की वही फोटो Instagram पर दोबारा शेयर की, लेकिन इस बार ये फोटो उनके नए video song ख्याल रख्या कर के पोस्टर पर लगी थी। Neha Kakkar and Rohanpreet new video song 22 दिसंबर 2020 को रिलीज़ होने वाला है। और उनकी ये photo इस गाने की वीडियो शूट से ली गयी है। तो ये baby bump artificially created भी हो सकता है।
नेहा कक्कर की इस नई पोस्ट को देखकर confuse हो गए हैं कि नेहा कक्कड़ प्रेग्नेंट हैं या ये सिर्फ गाने की प्रमोशन के लिए किया है।
तो हम आपकी confusion को दूर कर रहे हैं और आपको बता रहे हैं कि Neha Kakkar Pregnant नहीं हैं।
नेहा और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध गए, और एक बड़ी पंजाबी और हिन्दू रीति-रिवाज़ से शादी की। दंपति हाल ही में दुबई में अपने हनीमून के लिए गए थे, और यह सभी चीजें काफी royal थीं।
हाल ही में द कपिल शर्मा शो पर दोनों ने बताया कि वे चंडीगढ़ में पहली बार एक गाने की शूटिंग के लिए एक-दूसरे से मिले थे। यह रोहनप्रीत था, जिसने नेहा कक्कड़ की स्नैपचैट आईडी मांगी और यह सब वहीं से शुरू हुआ।
आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की ताज़ा और रोचक जानकारियों के लिए हमें फोलो करें। धन्यवाद्