किसान आंदोलन को लेकर दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत में छिड़ी जंग

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में कंगना रनौत को एक बुजुर्ग सिख महिला, जो किसानों के विरोध में शामिल हुईं, को शाहीन बाग के बिलकिस बानो के रूप में गलत बताते हुए उनके ट्वीट के लिए करारा जवाब दिया। उन्होंने सबूत के रूप में बुजुर्ग महिला का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें खुलासा किया गया था कि वह महिंदर कौर थी। जबकि कंगना ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है, लेकिन उन्होंने दिलजीत के ट्वीट पर उनको भला-बुरा कहा। जिसके बाद उनके बीच शब्दों की एक जंग छिड़ गयी जो सारा दिन चलती रही।

हम आपको विस्तार से बताते हैं की क्या है पूरा मामला। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया था जिसमे कंगना ने दो फोटोज भी लगाई थी – एक फोटो शाहीन बाग़ में शामिल हुई एक बुजुर्ग औरत(बिलकिस बानो) की थी और दूसरी फोटो किसान आंदोलन में शामिल हुई बुजुर्ग महिला(महिंदर कौर) की थी। लेकिन कंगना ने अपने ट्वीट में कहा की ये दोनों तस्वीरें एक ही महिला की है जो की बिलकिस बानो है और ऐसी महिलाऐं 100 रुपये के लिए आंदोलनों में हिस्सा हैं। देखें उनका ट्वीट जो की अब डिलीट कर दिया गया है –

Kangana Ranaut controversy on Kisaan Andolan
Kangana Ranaut controversy on Kisaan Andolan
Kangana Ranaut Tweet on Kisan Protest
Kangana Ranaut Tweet on Kisan Protest

हम आपको बताना चाहते हैं कि इस ट्वीट के लिए पंजाब के जीरकपुर के वकील हाकम सिंह ने 30 नवंबर 2020 को कंगना रनौत को एक लीगल नोटिस भेजा है और माफ़ी मांगने को कहा है।

किसान आंदोलन पर दिलजीत दोसांझ और रनौत के बीच शब्दों की जंग

2 दिसंबर 2020 को ने अपने ट्विटर हैंडल से कंगना रनौत को टैग करते हुए एक वीडियो शेयर लिखा – रेस्पेक्टेड महिंदर कौर जी. आह सुन ले नी विद प्रूफ @KanganaTeam. बंदा ऐना वी नी अन्नाह होना चाइदा। …कुश वी बोली तुरी जांदी आ। (किसी को इतना भी नई अँधा होना चाहिए। कुछ भी बोलती जाती हो )

दिलजीत के इस ट्वीट के बाद कंगना रनौत ने दोबारा ट्वीट करके उसे करन जोहर का पालतू बोला। कंगना ने लिखा – ओ करण जौहर केपालतू, जो दादी शाहीन बाग़ में अपनी नागरिकता के लिये विरोध कर रही थी वो ही बिलकिस बानो दादी जी किसान के एमएसपी के लिए भी विरोध करती हुई दिखी। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या नाटक चल गया है तुम लोगों ने? इसे अभी बंद करो।

इस पर दिलजीत दोसांझ ने रिप्लाई किया – तूने जितने लोगों के साथ फिल्म की, तू उन सबकी पालतू है…? फिर तो लिस्ट लम्बी हो जाएगी मालको की। ….? एह नी बॉलीवुड वाले नी पंजाब वाले आ…. हिक्क ते वज्ज साडे….झूठ बोलकर लोगों और इमोशंस से खेलना वो तो आप अच्छे से जानती हो……

एक और ट्वीट में दिलजीत लिखा – मैं दस रिहा तैनू एह बॉलीवुड वाले नई पंजाब वाले आ। ….2 दीयां 4 नी 36 सुनावांगे। ..आ जा। …आ जा….जेड़ा तू ड्रामा लाया, मैनु लगदा एह पंजाब वाले ही बंद करेंगे। होर किसे तों लोट वी नई आना तुसी। ….आ जा। …आ जा। ……

एक और ट्वीट में दिलजीत लिखा – मैं दस रिहा तैनू एह बॉलीवुड वाले नई पंजाब वाले आ। ….2 दीयां 4 नी 36 सुनावांगे। ..आ जा। …आ जा….जेड़ा तू ड्रामा लाया, मैनु लगदा एह पंजाब वाले ही बंद करेंगे। होर किसे तों लोट वी नई आना तुसी। ….आ जा। …आ जा। ……

इसके जवाब में कंगना ने ट्वीट किया – ओ चमचे चल, तू जिनकी चाट के काम लेता है, बजती हु, ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूँ, तेरे जैसी चमची नहीं जो झूठ बोलूं , मैंने सिर्फ और सिर्फ शाहीन बाग़ वाली प्रोटेस्टर पे कमेंट ,किया था, if anyone can prove otherwise I will apologise.

इस पर दलजीत ने एक के बाद एक ट्वीट किया और कंगना को कहा – आ जा। … काम मैं हुन दा नी करदा। ..तूने कितनो की चाटी है काम के लिए? मैं बॉलीवुड में स्ट्रगल नी करता मैडम। …..बॉलीवुड वाले आ के कहन्दे आ फिल्म कर लो सर। मैं दस रिहा तैनू एह बॉलीवुड वाले नई पंजाब वाले आ। ….2 दीयां 4 नी 36 सुनेंगी ….

बोलन दी तमीज नी तैनू। …किसे दी माँ बहन नू …औरत हो के दूजेया नू तू 100 100 Rs. वाली दसदी हैं…..साडे पंजाब दिन मांवां साडे लै रब ने….एह तां भूंड दे खखर नू छेड़ लेया तू। …पंजाबी गूगल कर लईं.

आ जा….आ जा…धेले दी अक्ल नी तैनू। …साडियां मांवां नू तू 100rs वाली दसदी आ। …बॉलीवुड दी धमकी ते डरावे किसी होर नु दईं जा के। …असी वट कढण नु ही जमे आ। …तू बोलदी रहीं आ बॉलीवुड वालेयां नू। …तेरा मुँह पै गया है हर एक नू माडा बोलन दा। …

किसान प्रोटेस्ट को लेकर कंगना-दिलजीत की लड़ाई

दिलजीत के ट्वीट्स के जवाब ट्वीट किया – मुझे पंजाबी समझ आती है, जिन्होंने दिल्ली में दंगे करवाए खून की नदियां बहाई उनको डिफेंड करते हुए शर्म नहीं आती? तुझे क्या शर्म आएगी, kjo कैसे काम देता है सबको पता है….

कंगना के जवाब पर दिलजीत भड़क गए और उन्होंने फिर ट्वीट किया – गल्ल केडी हो रही आ, एह जा किदर नू रही आ? दिमाग ठीक है तेरा? गल्लां न घुमा। …सीधा जवाब दे….

जो भोंकि हैं साडियां मांवां लै…आ के गल्ल करीं साडियां मांवां नाल जिना नू तू 100 Rs दी दसदी सी….सारी हीरोइन गिरी कढ़ देन गियां

ओये बद दिमाग बदतमीज़। …गल्ल हो रही जिस माँ नू तू 100 rs. दिहाड़ी वाली कह के फोटो पाई सी। ….ओस बेबे डा जवाब सुन लिया सी या दोबारा भेजां। …ऐवें गल्ल न घुमा हुन। ..गल्ल कर। ..नहीं भज्जिदा (बात कर, भाग मत )

जोड़ तोड़ बॉलीवुड विच चलदा होना तेरा। …पंजाबियां नाल नी चलना। ….

कंगना ने फिर ट्वीट किया और कहा – मेरा या तुम्हारा सही होना जरुरी नहीं है , देश का सही होना जरूरी है , तुम लोग किसानों को भटका रहे हो, परेशान हूँ मैं इन प्रोटेस्ट्स से। ..आये दिन इन दंगों से। …इस खून खराबे से, और तुम सब भागीदार हो इसमें। …रेमेम्बेर देट…

इस पर दिलजीत दोसांझ ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – ये तुझे खून खराबे वाले लगते हैं ? ये हमारे लिए रब का रूप हैं. तैनू बोलन दी तमीज नी सिखाई किसी ने। …पंजाबी बताएंगे तुझे कैसे बोलै जाता है अपने से बड़ों के साथ। …

Diljeet Dosanjh tweet to Kangana Ranaut on Farmers Protest
Diljeet Dosanjh tweet to Kangana Ranaut on Farmers Protest

इसके बाद कंगना ने पंजाब के किसी पॉलिटिशियन का 18 जून 2020 का एक पुराना ट्वीट शेयर करते हुए दिलजीत को आतंकी और टुकड़े टुकड़े गैंग कहा।

दिलजीत दोसांझ ने कंगना को उनके ट्वीट्स के लिए बैक-टू-बैक ट्वीट किये और लिखा – कोई गल्ल बन रही है तेरी। …सानु पता तू पॉलिटिक्स ज्वाइन करनी है। पर सेरपैर तां होव किस्से गल्ल दा यार। …गल्ल सिर्फ किसान दी हो रही है। ते तू जो भोंकि है साडियां मांवां लै…ओ हो रही है. भज्ज ना हुन्न। ...ते जेडी फिल्म दी गल्ल तू जोड़ रही हैं ओहनू नेशनल अवार्ड मिल्या सी

अच्छा ते दिल च रहन वालियां मावां नू तू 100 100 rs वाली दस दी हैं , तेरे सारे पेच जाणदा मैं। … भारत तेरे कल्ली दा नहीं। …ऐवें जड़ों देखो पॉलिटिक्स। …सब तों ज्यादा कुर्बानियां पंजाबियां दियां ने…ते तू साडी मावां न बुरा भला बोलें। ….फ़िक्र न कर तू पंजाबी याद रखेंगे। ..पंजाब दी माँ नू बुरा बोल के जेड़ा तू अपनी अक्ल दा सबूत दित्ता ना। …पंजाब वी याद रखेगा तैनू। ….ते तू वी याद रखेंगी पंजाब नू

पीसफुल प्रोटेस्ट न गुमराह करना ही तेरा काम है. ते एह ही करदी आयी है शुरू तों। …तेरा सारे डा पेच जाणदा मैं फ़िक्र ना कर। …पीसफुल प्रोटेस्ट चल रहा है…सब किसानां दे नाल हैं। …..

@KanganaTeam एदे वरगे कुछ लोग जो भोंक के माहौल ख़राब करन दी ते डाइवर्ट करन दी पॉलिटिक्स खेल रहे हैं। …सारे नोट करन….एह जनानी शुरू तों ही मुद्दे नू डाइवर्ट करन दा काम कर रही है। …पंजाबी जाणदे आ तैनू। ..

अपने आखिरी ट्वीट में दिलजीत ने कहा – तो भाई आज का लास्ट ट्वीट। @Kangana Team ये पालतू मशहूर है चाटने में और मुद्दे को डाइवर्ट करने में। …मुद्दा किसानी दा है ते अस्सी किसानां दे नाल हां। …पीसफुल तरीके नाल….पंजाब दियां मांवां तों माफ़ी मंग लें। ..जे कर्म ठीक करने होण

तो कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ में से आपको कौन सही लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।धन्यवाद। .

2 thoughts on “किसान आंदोलन को लेकर दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत में छिड़ी जंग”

Leave a Comment