आने वाला साल आपके जीवन में क्या क्या बदलाव लेकर आएगा, ये जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है। साल 2021 सभी के लिए मुश्किलों भरा था। कोरोना महामारी ने सभी के जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। इसीलिए सभी को 2022 से काफी उम्मीदें हैं कि नए साल में उनकी सभी मुसीबतें खत्म होंगी और सब कुछ अच्छा होगा। लेकिन नया साल सिर्फ नए अवसर ही नहीं बल्कि चुनौतियाँ भी लेकर आएगा। अगर हम पहले से ही खुद को उन चुनौतियों के लिए खुद को तैयार कर लें तो हम अवसरों का बहतर लाभ उठा पाएंगे। ज्योतिष शास्त्र भविष्यफल के माध्यम से आने वाले समय के लिए आपकी रणनीति बनाने में आपकी मदद करता है।
चलिए आपको बताते हैं की आपकी राशि अनुसार कैसा रहेगा आपका साल 2022…..
जिनकी कुंडली में चंद्र राशि धनु होती है या जिन जातकों के नाम ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे अक्षर से शुरू होते हैं या , वे जातक धनु राशि के होते हैं।
धनु राशिफल 2022
राशिफल धनु 2022 के अनुसार, इस साल भर शनि आपके चतुर्थ भाव को दृष्टि करते हुए, आपके द्वितीय भाव में विराजमान रहेंगे। इसके साथ ही छाया ग्रह केतु ,आपके द्वादश भाव में और राहु आपके छठे भाव को प्रभावित करेंगे। शुरुआत में गुरु भी आपकी राशि के द्वितीय भाव में होते हुए, शनि के साथ युति बनाएँगे। मंगल आपके पंचम और छठे भाव से होते हुए अप्रैल के मध्य में राशि के सप्तम भाव में गोचर करेंगे।
2022 में धनु राशि वालों को अपने करियर में सहकर्मियों की मदद से अच्छे फल प्राप्त होंगे। व्यापार कर रहे जातकों के लिए भी, ये वर्ष अच्छा रहने वाला है। उन्हें बिज़नेस में अपार सफलता मिलेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
छात्रों को इस वर्ष शिक्षा में कामयाबी मिलेगी। साथ ही विदेश जाकर पढ़ाई करने का अवसर भी प्राप्त होगा। पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। छोटे भाई-बहन आपका सहयोग करते दिखाई देंगे।
वैवाहिक जातकों में जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब होने से, उनके जीवन में तनाव की वृद्धि होगी लेकिन संतान के प्रति इस वर्ष आप अधिक सतर्कता दिखाते नज़र आएँगे।
प्रेमी जातकों के लिए वर्ष बेहद भावुक रहेगा, लेकिन आपको प्रियतम संग किसी रोमांटिक यात्रा करने का अवसर मिलेगा। हालांकि स्वास्थ्य में आपको सामान्य से कम अच्छे फल मिलेंगे, इसलिए बुखार जैसी छोटी-मोटी समस्याओं से खुद को बचा कर रखें।
राशि धनु 2022 – प्रेम-संबंध, वैवाहिक जीवन और संतान पक्ष
धनु राशिफल 2022 के अनुसार शादीशुदा जातकों के लिए ये वर्ष अच्छा रहेगा। शुरुआत में आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ परेशान कर सकता है, लेकिन आप इस समय हर वक़्त उनके साथ खड़े नजर आएँगे जिससे समय के साथ उनकी सेहत में सुधार आ सकेगा। मार्च के महीने में आपको परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा। हालांकि ये यात्रा छोटी होगी लेकिन इस दौरान अपने और जीवन साथी के बीच नज़दीकी आएगी। ऐसे में यदि आप अपने साथी से कोई बात या कोई सलाह-मशवरा करना चाहते थे तो उसके लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा।अप्रैल और मई का महीना भी थोड़ा परेशान करेगा। इस समय जीवनसाथी की सेहत भी खराब हो सकती है। साथ ही संतान को भी अपनी पढ़ाई-लिखाई में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको एक स्तम्भ की तरह उनके साथ हमेशा खड़े रहने की आवश्यकता होगी। बावजूद इसके, ये साल अच्छा रहेगा। संतान अपने हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेगी, जिससे आपको भी खुशी का अनुभव होगा।
धनु राशि के जातकों का प्रेम जीवन इस वर्ष सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाला है। आपको अपने प्रेमी से प्रेम तो मिलेगा लेकिन आप दोनों के बीच की तकरार साफ़ दिखाई देगी। अप्रैल, जुलाई और सितंबर का महीना आपके प्रेम जीवन के लिए सबसे अच्छा होगा। इसके अलावा मार्च का महीना आप दोनों के बीच में विवाद लेकर आ सकता है। इस वर्ष आपको सबसे ज्यादा इस बात का ध्यान देना होगा कि आप दोनों के किसी भी विवाद में किसी तीसरे का हस्तक्षेप ना हो, अन्यथा आप दोनों का यह रिश्ता खराब हो सकता है।
2022 धनु राशिफल – आर्थिक लाभ, प्रॉपर्टी, वाहन और व्यय
वर्ष 2022 धनु राशि के जातकों के आर्थिक जीवन में कई अच्छे परिवर्तन लेकर आने वाला है। आपके लिए जनवरी के अंत से जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का माह बेहद शुभ साबित होगा। इस समय आपको भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही आपकी आमदनी में भी लगातार बढ़ेगी। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। आपको बीच-बीच में कुछ खर्चे भी आपको परेशान करेंगे। दिसंबर के आखिर में आपके लगातार बढ़ते खर्चे आपको तनाव देने की कोशिश करेंगे। ऐसे में आपको सही रणनीति से अपना धन खर्च करने की आवश्यकता होगी, इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि अपने धन को पहले से ही संचय करके चलें।
इस वर्ष आप अपनी अचल संपत्ति बनाने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको अथक प्रयास करने होंगे। आपने जो धन जोड़ कर रखा है, उसी से आप अपनी प्रॉपर्टी प्राप्त कर पाएंगे। मकान लेने की इच्छा पूरी हो सकती है और आपको अच्छा लाभ भी मिलेगा। ऐसी भी संभावना बन रही है कि वर्ष के मध्य में आप अपनी किसी प्रॉपर्टी को बेचकर कोई अन्य प्रॉपर्टी खरीदें। मार्च से अप्रैल के बीच आप कोई बेहद खूबसूरत वाहन खरीद सकते हैं जो आपके स्टेटस में चार चांद लगाएगा।
धनु राशिफल 2022 करियर- नौकरी, व्यवसाय
बिजनेस करने वाले जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत बेहद अनुकूल रहेगी। आप अपनी बुद्धिमानी का लोहा भी मनवाएंगे और मार्केट में आपकी गुडविल मजबूत होगी जो आपको बिजनेस में लाभ देगी। वर्ष के मध्य में अप्रैल से लेकर सितंबर तक का समय बिजनेस को मजबूती देने वाला रहेगा। आपकी अनेक यात्राएं होंगी, जो आप बिजनेस के सिलसिले में कर सकते हैं। इनसे आपको कुछ नए लोगों से मिलने जुलने और काम के सौदे प्राप्त करने में सफलता मिलेगी। सितंबर से नवंबर के बीच कुछ समस्याएं आ सकती हैं लेकिन आप अपने अनुभव और कार्यकुशलता की बदौलत उन चुनौतियों से पार पा लेंगे। इसके बाद, नवंबर के मध्य से दिसंबर का समय बेहद अनुकूल रहेगा और आपका बिजनेस दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करेगा।
वर्ष 2022 धनु राशि के उन लोगों के लिए, जो नौकरीपेशा हैं, उन्नति से भर देगा और आपको अपने कार्य क्षेत्र में जबरदस्त सफलता मिलने के प्रबल योग बनेंगे। ना केवल आप अपने प्रदर्शन में सुधार करने में कामयाब रहेंगे बल्कि आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों और अपने साथ काम करने वाले लोगों का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इस दौरान आपको अच्छे पद की प्राप्ति और तनख्वाह में वृद्धि होगी। अगस्त का महीना नौकरी में बदलाव की ओर संकेत देता है इसलिए यदि आप नौकरी बदलना चाहें या नौकरी में ट्रांसफर चाहें तो उसके लिए इस महीने में प्रयास कर सकते हैं। जिनकी नौकरी किसी मल्टीनेशनल कंपनी में है, उन्हें नवंबर के महीने में विदेश जाने में सफलता मिल सकती है। सरल शब्दों में कहें तो वर्ष 2022 आपके लिए सफलता दायक रहेगा और आप अपनी जॉब में ऊपर उठेंगे।
धनु राशि 2022 शिक्षा
राशिफल 2022 धनु के अनुसार, शिक्षा के क्षेत्र में धनु राशि के जातकों को भरपूर सफलता मिलेगी। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छे अंक हासिल करने के योग बनेंगे।
जो जातक उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं तो उनके लिए जनवरी और अप्रैल से मई के मध्य और फिर सितंबर का महीना बेहद शुभ साबित होगा। जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं उनका यह सपना इस वर्ष दिसंबर और सितंबर के महीने में पूरा हो सकता है, लेकिन फरवरी और मार्च के महीने में आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होगी क्योंकि इस समय में ग्रह आपका ध्यान भ्रमित करने की कोशिश करेंगे। ऐसे में अगर आपने अपना ध्यान भटकाया तो आपको परेशानी हो सकती है। इस साल बीच-बीच में आपकी सेहत भी आपकी पढ़ाई में बाधा बन सकती है। ऐसे में सही खान-पान लेते हुए अपनी संगति और पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें तथा जितना संभव हो अपने फोन से दूर रहें।
2022 धनु राशि स्वास्थ्य
धनु राशिफल 2022 के अनुसार आपका स्वास्थ्य जीवन पिछले वर्ष की तुलना में काफी बेहतर होगा। हालांकि शनि देव आपकी परीक्षा लेते हुए बीच-बीच में आपको कुछ कष्ट देते रहेंगे, लेकिन आपको कोई बड़ा रोग इस साल नहीं होगा। इसके साथ ही आपके द्वादश भाव में केतु की दृष्टि, आपको बुख़ार, फोड़े-फुंसी या खांसी-जुखाम जैसी छोटी समस्याएं दे सकती है।
ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि किसी भी संक्रमण से खुद को बचाकर रखें। कुल मिलाकर देखें तो स्वास्थ्य के लिहाज से आपके लिए यह वर्ष सबसे बेहतर रहेगा। जब भी समय मिले, शुद्ध हवा और शुद्ध पानी आपके लिए अच्छा रहेगा। इससे आपको अंदर से खुशी और ताज़गी का एहसास होगा।
धनु राशि के जातकों के लिए साल 2022 के अचूक उपाय
- बृहस्पतिवार को उत्तम गुणवत्ता वाला पुखराज सोने की अंगूठी में तर्जनी उंगली में दोपहर 12:00 से 1:30 के बीच धारण करें। तांबे की मुद्रिका में रविवार के दिन प्रातः 8:00 बजे से पहले माणिक्य रत्न अनामिका उंगली में धारण करें। लेकिन कोई भी रत्न धारण करने से पहले अपनी कुंडली जरूर दिखाएं।
- शनिवार को पीपल के वृक्ष को बिना छुए जल अर्पित करें। इसके अलावा सरसों का तेल और साबुत उड़द की दाल ग़रीबों और ज़रूरतमंदों को भेंट करें।
- बृहस्पतिवार को मंदिर में जाकर केले के पेड़ की पूजा कर उनपर चने की दाल अर्पित करें।
- मंगलवार को तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने से भी लाभ होगा।
आपको ये जानकारी कैसी लगी और आपकी राशि क्या है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Vrishchik Rashifal 2022 in Hindi
Vrishabh Rashifal 2022 in Hindi