Babita Phogat ने दिया बेटे को जन्म, पति Vivek Suhag ने Instagram पर शेयर की Photos

महिला रेसलर बबिता फोगट और विवेक सुहाग माता-पिता बन गए हैं। बबिता फोगट ने एक बेटे को जन्म दिया है। उनके पति विवेक सुहाग ने यह जानकारी Instagram के माध्यम से सबके साथ सांझा की है।

Babita Phogat blessed with a Baby Boy
Babita Phogat blessed with a Baby Boy

Vivek Suhag ने अपने Instagram account से अपने बेटे और पत्नी बबिता फोगट के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की और एक प्यारा सा मैसेज लिखा।

रेसलर विवेक सुहाग ने लिखा – Meet our little angel he has arrived finally. We are really happy and proud of the blessing.🧿 Thanking God for everything! It’s a day of great happiness for us as we introduce our baby boy👶🏻 to the world.💙 और ये फोटो शेयर की:

Vivek Suhag blessed with a baby boy
Vivek Suhag blessed with a baby boy

गीता फोगट ने बहन को बेटे के जन्म पर दी बधाई

रेसलर गीता फोगट ने भी अपनी बहन बबिता फोगट को Instagram पोस्ट के ज़रिये बेटे के जन्म पर बधाई दी। उन्होंने बबिता और उनके बेटे की photo share की और साथ में एक प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया।

Babita Phogat Baby Boy
Babita Phogat Baby Boy

गीता फोगट ने लिखा – अर्जुन के छोटे भाई का इस प्यारी सी दुनिया में स्वागत है ✨👶✨ बहन @babitaphogatofficial तुझे माँ बनने पर बहुत बहुत बधाई 👏😘🧿🤱
Welcome in Motherhood❤️babyboy 💙

Geeta Phogat congratulated sister Babita Phogat for Baby Boy Born
Geeta Phogat congratulated sister Babita Phogat for Baby Boy Born

हम आपको बता दें कि पिछले साल गीता फोगट ने भी एक बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम अर्जुन है। जल्द ही हम आपको Babita Phogat Baby Name के बारे बताएंगे।

हमारी तरफ से बबिता फोगट और विवेक सुहाग को बेटे के जन्म की बधाई। आप भी कमेंट सेक्शन में मैसेज करके Babita Phogat और Vivek Suhag को बधाई दे सकते हैं। एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से जुडी ताज़ा ख़बरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये। धन्यवाद्।

Leave a Comment