Air Taxi Booking, Ticket Price, Routes, Other Details in Hindi

हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इंडिया में पहली Air Taxi Service की शुरुआत 14 जनवरी 2021 से हो चुकी है। इस सेवा के तहत पहली फ्लाइट चंडीगढ़ से हिसार रूट पर उड़ाई गयी। हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट से भारत की पहली Air Taxi का उद्घाटन किया।

Air Taxi First Flight from Chandigarh to Hisar
Air Taxi First Flight from Chandigarh to Hisar

UDAN Scheme (Ude Desh Ka Aam Nagrik) के तहत इस सेवा की शुरुआत की गयी है। इस सर्विस के बदौलत चंडीगढ़ से हिसार तक का 4 घंटे का सफर महज़ 50 मिनट में तय किया जा सकेगा।

Air Taxi Sevices started from Hisar, Haryana
Air Taxi Sevices started from Hisar, Haryana

आज हम आपको एयर टैक्सी से जुडी अहम जानकारियों के बारे में बताएंगे। जैसे कि कैसे करेंगे Air Taxi Booking, कितना होगा Air Taxi Price(Ticket Price for different routes), क्या होगी Air Taxi Flight Timing, कितने लोग एक साथ एक एयर टैक्सी में सफर कर पाएंगे, किन-किन routes पर Air Taxi चलाई जाएगी, etc.

Air Taxi Booking – कैसे करें एयर टैक्सी बुकिंग?

जो लोग air taxi का मज़ा लेना चाहते हैं, वे इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बुकिंग करा सकते हैं। फिलहाल केवल प्री-बुकिंग वाले यात्री ही चंडीगढ़ से हिसार और हिसार से चंडीगढ़ सफर का आनंद ले पा रहे हैं। क्युकी ख़राब मौसम Air Taxi Flights के लिए एक चुनौती बना हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार से एयर टैक्सी की official website flyairtaxi.in से Air Taxi की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। इसके अलावा अन्य ट्रेवल पोर्टल्स पर भी यात्रा का शेड्यूल जारी किया जाएगा। जिससे यात्रियों को Air Taxi Booking में आसानी होगी।

First Air Taxi in India
First Air Taxi in India

ही एयर टैक्सी की ऑनलाइन बुकिंग शुरू होगी, हम आपको Air Taxi Online Booking का step-by-step process बताएंगें।

Air Taxi Price – कितनी होगी एयर टैक्सी टिकट की कीमत

जैसा कि हमने आपको बताया कि Air Taxi की शुरुआत आम आदमी को मद्देनज़र रखते हुए की गयी है। इसीलिए इसका किराया भी आपकी जेब पर ज्यादा भरी नहीं पड़ने वाला है। इसके साथ-साथ यह आपके समय की बचत भी करेगा और आपको हवाई यात्रा का आनंद लेने का अवसर भी प्राप्त होगा। इस एयर टैक्सी के सफर के लिए आपको road taxi जितना किराया ही देना होगा।

फिलहाल Air Taxi की केवल एक ही फ्लाइट चंडीगढ़ से हिसार तक शुरू की गयी है, जिसका किराया 1755 रूपये है। किराया आम फ्लाइट से कम है. नॉर्मल फ्लाइट में आपको 2000 से 2500 रुपये तक किराया देना होता है. इसके अलावा चेक इन में भी करीब 1 घंटे का समय लगता है. लेकिन एयर टैक्सी से आप सिर्फ 10 मिनट पहले पहुंचकर एयर टैक्सी में सीट हासिल कर सकते हैं। इस Air Taxi में पायलट के अलावा 3 यात्री सफर कर सकते हैं।

जल्द ही Air Taxi अन्य routes पर भी अपनी सेवाएं शुरू कर देगी। हर रूट पर Air Taxi Price अलग होगा।

हिसार से चंडीगढ़– 1755 रुपये, 50 मिनट का समय
हिसार से धर्मशाला– 2500 रुपये(Expected Price), डेढ़ घंटे का समय
हिसार से देहरादून– 2500 रुपये(Expected Price), सवा घंटे का समय

Air Taxi Routes – कितने रूट्स पर उड़ान भरेगी एयर टैक्सी?

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने Regional Connectivity Schemeके तहत अब तक Air Taxi को 11 रूटों पर चलाने की अनुमति दे दी है, जिसे जल्द ही देश के अलग-अलग 26 रूटों तक बढ़ा दिया जाएगा।

Air Taxi की शुरुआत Chandigarh-Hisar Route पर हो चुकी है। 18 जनवरी से एयर टैक्सी के दूसरे चरण की शुरुआत होगी, जिसमे Hisar to Dehradun के बीच Air Taxi की शुरुआत की जाएगी। जबकि तीसरे चरण में Chandigarh to Dehradun और Hisar to Dharamshala फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी। इसके अलावा हरियाणा से शिमला, कुल्लू समेत कई रूटों के लिए भी एयर टैक्सी सर्विस की अनुमति मिल गई है। जैसे जैसे नए रुट्स की घोषणा होगी, हम आपको सूचित करते रहेंगे।

Air Taxi के सफर में केवल एक ही चुनौती सामने आएगी जो कि है – खराब मौसम। इसीलिए अपनी यात्रा प्लान करने से पहले एक बार जानकारी जरूर लें।

यदि Air Taxi को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर भेजें। हम आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देंगे। बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से जुडी ताज़ा जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।

Leave a Comment