लोकप्रिय संगीतकार उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने 1 दिसंबर 2020 को अपनी ग्रर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ इस्कॉन मंदिर में शादी की।
कोरोना महामारी के चलते उन्होंने अपनी शादी में केवल परिवारजनों और करीबी दोस्तों को ही बुलाया।
उसके बाद 2 दिसंबर को एक रिसेप्शन पार्टी रखेंगे, जिसमे फिल्म जगत और टेलीविज़न इंडस्ट्री के नामी लोग शामिल होंगे।
वे 2010 की बॉलीवुड फिल्म ‘शापित’ के सेट पर मिले थे और 11 साल तक डेट करने के बाद, ये कपल अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है।
उदित नारायण अपने बेटे की शादी को लेकर काफी उत्साहित नजर आये. ये दिन उनके लिए और भी खास बन गया क्युकी एक दिसंबर को ही उनका जन्मदिन भी होता है. अपने जन्मदिन के दिन ही उनके एकलौते बेटे की शादी होने जा रही है, जो की उनकी ख़ुशी को दोगुना कर रहा है.
बारात के साथ उदित नारायण और उनकी पत्नी दीपा नारायण झा डांस करते हुए नज़र आये।
शादी में आदित्य नारायण गोल्डन कलर की शेरवानी में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे. उन्होंने अपने लुक को ग्रीन कलर की ज्वेलरी कम्पलीट किया। उनकी दुल्हन श्वेता अग्गरवाल भी गोल्डन लहंगे में किसी शहज़ादी से कम रही थीं।
जल्द ही हम आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की सेसप्शन की फोटोज भी शेयर करेंगे।
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमें फॉलो करें। धन्यवाद्।